दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला, रामलीला मैदान में भव्य आयोजन की तैयारी

Update: 2025-02-18 10:19 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल गया है। जहां पहले 20 फरवरी को 4:30 का समय रखा गया था। वहीं अब सुबह 11 बजे शपथ समारोह होगा। शपथ समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इससे पहले 19 फरवरी को शाम साढ़े तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सीएम का चेहरा चुना जाएगा।

आप ने बीजेपी पर कसा तंज

हालांकि इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियों के बीच सीएम चेहरे के ऐलान में हो रही देरी पर बीजेपी पर तंज कसा है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है की बारात तैयार है। मंडप भी तैयार है, लेकिन दूल्हा कौन होगा यह बीजेपी अभी तक तय नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा, बीजेपी सब कुछ कर रही है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है। अभी तक बीजेपी ने अपनी विधायक दल की बैठक भी नहीं की है। यह बीजेपी है, ऐसे ही अभी पांच साल में और भी रिकॉर्ड बनाएगी। बीजेपी अपने अंदर की खींचतान को छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही है। बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे उसको पूरा करना चाहिए।

Tags:    

Similar News