राजद विधायक रीतलाल यादव पर कसा शिकंजा, 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में गए जेल, जानें पूरा मामला
लालू यादव के करीबी विधायक रीतलाल यादव ने आज सुबह अपने छोटे भाई के साथ दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर;
पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है, चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक घमासान मचा है। वहीं इस वक्त राजद को झटका लग गया है। लालू यादव के करीबी विधायक रीतलाल यादव ने आज सुबह अपने छोटे भाई के साथ दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया। इस मामले में कोर्ट ने विधायक को झटका देते हुए 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
स्वेच्छा से कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
बता दें कि रीतलाल यादव के ऊपर बिल्डर से रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप था। उनके साथ दो अन्य लोगों ने भी सरेंडर किया है। इन सभी ने व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम 5 के न्यायालय में आत्म समर्पण किया। वहीं इसको लेकर रीतलाल यादव के वकील का कहना है कि किसी बिल्डर ने उन पर रंगदारी का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस को उसी मामले में उनकी तलाश थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलिस उन्हें तलाश कर रही है, उन्होंने स्वेच्छा से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, साथ ही अन्य लोगों को भी जिन्हें आरोपी बनाया गया था।
मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज
हालांकि वकील ने आगे कहा कि जमानत याचिका दायर नहीं की गई है। शायद हम एक-दो दिन में इसे दायर करेंगे। मामला झूठा है। यह रंगदारी का मामला नहीं हो सकता। विधायक रीतलाल यादव के साथ पिंकू यादव, चिक्कू और श्रवण ने भी आज आत्मसमर्पण कर दिया है।
इतना ही नही रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
बता दें कि पुलिस ने 11 अप्रैल को विधायक के कई स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें करीब 10.5 लाख रुपये, 77.5 लाख रुपये के खाली चेक, जमीन हड़पने के 14 दस्तावेज और समझौते, 17 चेकबुक और पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद किए।