भोजपुर में बॉयलर फटने से तीन कर्मचारियों की मौत हुई, एक गंभीर रूप से घायल
By : Aryan
Update: 2025-03-28 03:56 GMT
गाजियाबाद। गाजियाबाद के भोजपुर में बॉयलर फटने से तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हुई। इस घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
भोजपुर थाना क्षेत्र के गौ अतरौली में स्थित नॉर्दर्न ईस्टर्न रबर एंड रोल फैक्ट्री में ब्यालर फटने से तीन कर्मियों योगेन्द्र कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी मुकीमपुर थाना भोजपुर उम्र 48 वर्ष, अनुज पुत्र प्रेम सिंह निवासी गली नंबर ०१
कृष्णानगर मोदीनगर उम्र 27 वर्ष और अवधेश कुमार पुत्र नरेश निवासी कुम्हारान, जहांगीरपुर थाना जेवर, गौतम बुद्ध नगर उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई है तथा एक अन्य को हल्की चोट आई है। घटना के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस परिजनों को समझने में जुटी हुई है।