फिर मौसम में होगा बदलाव! ठंड से राहत अभी नहीं, हो सकती है बारिश

Update: 2025-02-17 13:18 GMT

नई दिल्ली। बीते 24 घंटों में दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिन में हल्की धूप खिलने से हल्की गर्मी महसूस हुई, लेकिन सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड बनी रही, जिससे लोगों को स्वेटर पहनने की जरूरत पड़ी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 19 और 20 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

पूर्वोत्तर भारत: 17-23 फरवरी के बीच अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बूंदाबांदी की संभावना है।

उत्तर भारत: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश व बर्फबारी संभव। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में हल्की बारिश की संभावना।

राजस्थान और उत्तर प्रदेश: 19 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं, 19-20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है। 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत में आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ जगहों पर बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी संभव है।

Tags:    

Similar News