चौंकाने वाला हो सकता है दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम, शपथग्रहण की तैयारी शुरू लेकिन सीएम पर सस्पेंस बरकरार

By :  Neeraj Jha
Update: 2025-02-17 12:51 GMT

नई दिल्ली। राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह भाजपा नेतृत्व दिल्ली में चुने गए विधायकों में से किसी एक पर दांव लगा सकता है। मजे की बात तो यह है कि शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा आज कर दी गई लेकिन सीएम कौन बनेगा, यह अभी राज की ही बात है। ऐसे में यह लगना स्वाभाविक है कि दिल्ली में भी मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला हो सकता है जबकि शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ दो दिन बाकी है।

सीएम पद की रेस में शामिल कुछ विधायकों का भी कहना है कि दिल्ली में सरकार बनाने का खाका तो तैयार हो गया है लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह वह भी नहीं जानते हैं।

भाजपा की तरफ से आज यह घोषणा की गई कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, उसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है। इसमें 3 मंच बनेंगे। एक प्रमुख मंच होगा और 2 मंच उस छोटे होंगे। वही गेस्ट के रूप में करीब 150 लोग आएंगे जबकि आम आदमी के बैठने के लिए 30000 कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। जाहिर है कि शपथ ग्रहण समारोह इस भव्य व्यवस्था से यादगार बनेगा। वैसे भी इस समारोह को यादगार बनना ही चाहिए क्योंकि 27 साल के सूखे के बाद सत्ता में आने का यह सुख मिलेगा।

भाजपा सूत्रों की मानें तो 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी। हालांकि आज शाम भाजपा नेतृत्व की एक अहम बैठक होने वाली है। हो सकता है इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम को जग जाहिर कर दिया जाए लेकिन यह तय नहीं है। बहरहाल अभी जरा दिल जरा दिल थाम कर बैठिए, मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार अब अंतिम दौर में है।

Tags:    

Similar News