केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन में किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी

1 अप्रैल 2023 से सांसदों को एक लाख की जगह 1.24 लाख रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे। सरकार की ओर से सांसदों की पेंशन और भत्ता में भी इजाफा किया गया है।;

Update: 2025-03-24 11:40 GMT
केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन में किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज सांसदों के वेतन को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। दरअसल अब केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन में इजाफे का ऐलान किया है। बता दें कि 1 अप्रैल 2023 से सांसदों को एक लाख की जगह 1.24 लाख रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे। सरकार की ओर से सांसदों की पेंशन और भत्ता में भी इजाफा किया गया है।

सांसदों के वेतन बढ़ाने यह फैसला 5 साल बाद लिया गया

वहीं ये परिवर्तन संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 की प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में किया गया है। यह आयकर अधिनियम, 1961 में उल्लिखित लागत मुद्रास्फीति सूचकांक पर आधारित है। वहीं सांसदों के वेतन बढ़ाने यह फैसला 5 साल बाद लिया गया है। हालांकि, यह वेतन बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से ही लागू होगी। इस फैसले से पहले सांसदों की पेंशन 25000 रुपये थी, उसे अब 31 हजार कर दिया गया है। इसी तरह से जो दो बार या तीन बार के सांसद रहे हैं, उनकी अतिरिक्त पेंशन 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है।

Tags:    

Similar News