राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या पहुंचा, कल सरयू में जल समाधि

Update: 2025-02-12 08:31 GMT

नई दिल्ली। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर अयोध्या लाया गया। उनका शव गोपाल मंदिर के कक्ष में रखा गया है, जहां श्रद्धालु, संत और महंत अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

कल दोपहर दी जाएगी जल समाधि

आचार्य सत्येंद्र दास को गुरुवार दोपहर 12 बजे सरयू नदी में जल समाधि दी जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेन्द्र दास ने उनके अंतिम दर्शन किए।

बता दें, कि आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI) में निधन हो गया। उन्हें 3 फरवरी को भर्ती कराया गया था और ब्रेन स्ट्रोक के चलते न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में इलाज चल रहा था।

Tags:    

Similar News