5 लाख का इनामी आतंकवादी अमेरिका में गिरफ्तार, जानें कितने आतंकी हमले किए थे

By :  Aryan
Update: 2025-04-18 04:20 GMT

नई दिल्लीपंजाब में अलग-अलग धमाके करने वाले आतंकवादी को अमेरिका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी न होने पर उस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। आतंकी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। 

छह महीनों में पंजाब में 14 आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार अमेरिका में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने पकड़ लिया है। आतंकी भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक है। 

हैप्पी पासिया ने पंजाब के पुलिस प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमले किए और सोशल मीडिया पर उनकी जिम्मेदारी ली। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। वह अभी आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट) की हिरासत में है। 

सूत्रों के मुताबिक, हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर आतंकी हमलों को अंजाम दिया।

Tags:    

Similar News