सौरव गांगुली ने पंत-राहुल की तारीफ की, कहा- बुमराह दुनिया के बेस्ट गेंदबाज, लेकिन शमी उनसे ज्यादा पीछे नहीं
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चैपिंयस ट्रॉफी मैच को लेकर टीम इंडिया की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि भारत की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और किसी भी स्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने खासतौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि केएल राहुल के वनडे आंकड़े शानदार हैं और शायद यही वजह है कि गौतम गंभीर ने उन्हें चुना है। पंत और राहुल दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा गांगुली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि बुमराह को शमी की जरूरत है और शमी को बुमराह की। दुर्भाग्य से, बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हैं लेकिन शमी हैं। मैं बांग्लादेश के खिलाफ उनके पांच विकेट लेने से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। वह पूरे टूर्नामेंट में भारतीय आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
गांगुली ने बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि शमी भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शमी पूरे टूर्नामेंट में फिट रहेंगे और गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे, जैसे बुमराह ने उनके बिना किया था।