रेखा गुप्ता की सरकार के छह मंत्रियों ने ली शपथ, जानें कौन-कौन?
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-20 07:28 GMT
नई दिल्ली। रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रेखा गुप्ता की मंत्रिपरिषद में जिन नेताओं को जगह मिली, उनमें प्रमुख नाम प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।