शमी के 5 विकेट और गिल के तूफानी शतक से भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात देकर धमाकेदार आगाज किया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी तरह 228 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और बांग्लादेश की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 46.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में स्टार ओपनर शुभमन गिल की जबरदस्त बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। गिल ने शुरू से लेकर अंत तक क्रीज पर डटे रहकर ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ दिया और भारत को जीत दिलाई।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है और अगले मैचों के लिए अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है।