शाहरुख खान के फैंस को लगा झटका, 'मन्नत' अब नहीं होगी पूरी, जानें क्यूं

Update: 2025-02-26 17:41 GMT

मुंबई। शाहरुख खान के फैंस के लिए निराशा वाली ख़बर है। किंग खान कोई बड़ा त्योहार हो या जन्मदिन हो तो बांद्रा में बैंड स्टैंड स्थित अपने बंगले मन्नत के मुख्य द्वार से सटकर बने मंच पर आकर अपने प्रशंसकों से दुआ सलाम करते हैं, और कभी कभी अपना मशहूर पोज भी बनाते हैं। उनका इतना करना ही फैंस का दिल जीत लेता था।

वहीं शाहरुख खान की एक झलक के लिए आने वाले उनके प्रशंसकों की मन्नत अब कुछ महीने पूरी नहीं हो पाएगी। वजह ये है कि मुंबई में समंदर किनारे बनी इमारतों को लेकर बदले नियमों के बाद शाहरुख खान अपने बंगले का विस्तार करने वाले हैं और पहले से बनी इमारत में कुछ पुनर्निमाण भी करने वाले हैं। वहीं अब शाहरुख किराये के मकान में रहने वाले हैं।

24 लाख महीने का किराया चुकाने वाले हैं किंग खान

दरअसल उनका परिवार वहीं पास में पाली हिल स्थित इमारत पूजा कासा में रहने जा रहा है। फिल्म निर्माता वाशू भगनानी की पत्नी पूजा के नाम पर रखा गया है। इस इमारत के मालिक हैं उनके बेटे जैकी और बेटी दीपशिखा। जैकी इस इमारत की चार मंजिलें शाहरुख खान को 24 लाख रुपये प्रति महीने किराये पर दी है और जब तक शाहरुख के बंगले मन्नत में काम चलेगा, वह अपने परिवार और स्टाफ के साथ इसी इमारत में रहने वाले हैं।

Tags:    

Similar News