नोएडा सेक्टर 18 के कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में लगी भीषण आग, फंसे लोगों को रस्सियों के सहारे इस तरह नीचे उतारा, कई कूदे

अग्निशमन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मार्केट के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है;

Update: 2025-04-01 08:08 GMT


नोएडा। नोएडा के सेक्टर 18 से आग लगने की खबर आई है। सेक्टर 18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में एक दुकान में भयावह आग लग गई है। वहीं आग लगने के बाद मार्केट के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इस दौरान कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में काम कर रहे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया।

बता दें कि आग लगने और धुआं भरने के बाद मार्केट से कई लोग नीचे कूद गए। जिससे कुछ लोगों को चोट भी आई है। हालांकि आग की खबर मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मार्केट के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

मौके पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंची

फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, आग मार्केट के ग्राउंड फ्लोर की एक दुकान में लगी है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंच गई और आग को बुझाने का काम जारी है। हालांकि फिलहाल आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है।

Tags:    

Similar News