जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश को किया नाकाम, 3 आतंकी ढेर

सेना ने भाग रहे आतंकियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं जबकि सुरक्षाबलों को मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए।;

Update: 2025-04-12 07:15 GMT

किश्तवाड़, जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी हमले की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। वहीं मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के चटरू के नायदगाम जंगलों में दो अन्य को मार गिराया।

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को किया ढेर

वहीं मिली जानकारी के अनुसार जिन आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है उसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा के रूप में हुई है। इन सभी आतंकी पर 5 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया गया था जबकि इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा बलों ने 9 अप्रैल को इलाके में एक अभियान शुरू किया था। सबसे पहले सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया। हालांकि बाद में दो अन्य को मार गिराया। इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के 2, 5 और 9 पैरा के कमांडो शामिल थे। आतंकवाद विरोधी अभियान घने जंगल वाले बर्फ से ढके पहाड़ों में चलाए गए हैं।

मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार बरामद

दरअसल, सेना ने भाग रहे आतंकियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं जबकि सुरक्षाबलों को मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए।

बता दें कि अखनूर जिले में मुठभेड़ में एक जवान शहीद होने की जानकारी सामने आई है। इसके बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए, सेना ने क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को रोक दिया।

Tags:    

Similar News