ठीक से दांत साफ नहीं करने वाली महिलाओं के साथ होती है इतनी बड़ी परेशानी की सोच भी नहीं सकते, नए रिसर्च में सामने आया सच

यह विशेष रूप से महिलाओं में ज्यादा देखा गया है, खासकर उन महिलाओं में जो फाइब्रोमायल्जिया नाम की स्थिति से जूझ रही हैं। यह शोध हाल ही में ‘फ्रंटियर्स इन पेन रिसर्च’ नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-04-14 19:30 GMT

ऑस्ट्रेलिया में किए गए एक नए अध्ययन में यह संकेत मिला है कि सिर्फ दांतों की सफाई न करना या मुंह की देखभाल में लापरवाही बरतना, सिरदर्द और पूरे शरीर में दर्द जैसी समस्याओं से भी जुड़ा हो सकता है। यह विशेष रूप से महिलाओं में ज्यादा देखा गया है, खासकर उन महिलाओं में जो फाइब्रोमायल्जिया नाम की स्थिति से जूझ रही हैं। यह शोध हाल ही में ‘फ्रंटियर्स इन पेन रिसर्च’ नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

शोधकर्ताओं ने 186 महिलाओं की स्थिति का विश्लेषण किया, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं फाइब्रोमायल्जिया से पीड़ित थीं। जिन महिलाओं की ओरल हाइजीन खराब पाई गई, उनमें से 60% में मध्यम से गंभीर शारीरिक दर्द की शिकायत मिली और करीब 50% महिलाओं ने सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या भी बताई।

शोध के मुताबिक, मुंह में मौजूद सूक्ष्म जीवाणु यदि संतुलन में न रहें तो वे तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं और इससे शरीर में व्यापक दर्द की स्थिति पैदा हो सकती है। शोध का नेतृत्व कर रहीं सिडनी यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जोआना हार्नेट ने कहा कि यह पहली बार है जब ओरल हेल्थ और महिलाओं में फाइब्रोमायल्जिया से जुड़े दर्द के बीच इस तरह की स्पष्ट कड़ी पाई गई है।

फाइब्रोमायल्जिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें लगातार थकान, नींद की गड़बड़ी और पूरे शरीर में दर्द बना रहता है। यह दुनिया की लगभग 5% आबादी को प्रभावित करता है और इससे पीड़ित 80% से अधिक मरीज महिलाएं होती हैं। बावजूद इसके, यह बीमारी अब भी कम पहचानी जाती है और कई बार गलत ढंग से निदान की जाती है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि इस अध्ययन के नतीजे यह याद दिलाते हैं कि दांतों और मुंह की देखभाल सिर्फ सांसों की बदबू या कैविटी रोकने के लिए नहीं है, बल्कि यह पूरे शरीर के स्वास्थ्य से भी जुड़ी हुई हो सकती है। नियमित ब्रश करना, फ्लॉसिंग और समय-समय पर दंत चिकित्सक से जांच करवाना न केवल दांतों के लिए, बल्कि शरीर की बेहतर सेहत के लिए भी जरूरी है।

Tags:    

Similar News