सैफ अली खान अटैक केस: हिरासत में लिया गया संदिग्ध बेकसूर, पुलिस ने कहा- अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया था, लेकिन अब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उक्त व्यक्ति का सैफ अली खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है।
मुंबई पुलिस के ताजा बयान के अनुसार, जिस शख्स को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की गई थी, वह निर्दोष निकला। मामले की गहराई से जांच के बावजूद अब तक किसी को भी इस मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है।
हमलावर की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है और घटना के दिन सैफ अली खान के घर के स्टाफ व अन्य चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की 35 टीमें मामले की जांच में लगी हुई हैं और अपराधी को पकड़ने के लिए सभी संभावित सुरागों की जांच की जा रही है।