रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लीं, पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-20 07:09 GMT
नई दिल्ली। रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनडीए दल के समस्त नेता मौजूद रहे। वहीं, समारोह में भारी संख्या में बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता और आम जनता शामिल हुए।