राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर का औपचारिक स्वागत, पीएम मोदी भी मौजूद रहे
नई दिल्ली। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि मेरे भाई, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट गया था। आशा करता हूं कि उनकी भारत यात्रा सफल रहेगी। आज होने वाली मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं।
आज सुबह राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर का औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कतर के अमीर ने अपने-अपने देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से एक-दूसरे का परिचय कराया। दोनों देशों के बीच राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई।
भारतीय नौसेना के पूर्व अफसरों की रिहाई बनी अहम मुद्दा
कतर के अमीर की यात्रा को लेकर भारत में विशेष उत्साह है, क्योंकि हाल ही में कतर सरकार ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों की मौत की सजा को खत्म कर दिया था। जासूसी के आरोप में सजा काट रहे इन अफसरों में से 7 पूर्व अफसर भारत लौट चुके हैं, जबकि 8वें की रिहाई के लिए वार्ता जारी है। कतर और भारत के बीच ऊर्जा, व्यापार, सुरक्षा और प्रवासी भारतीयों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है।