प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर, क्राउन प्रिंस से मुलाकात होगी, जानें यात्रा का मकसद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां क्राउन प्रिंस से मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव ने पीएम की यात्रा की जानकारी दी। यात्रा के दौरान दोनों नेता ‘भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद’ की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दा शहर की यात्रा पर रहेंगे। जहां वे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से द्विपक्षीय मुद्दों और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे। यह दौरा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रहा है।
समझौता ज्ञापनों पर होंगे हस्ताक्षर
सऊदी अरब की उनकी यात्रा को लेकर भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जेद्दा आ रहे हैं। सदियों से, जेद्दा उमराह और हज के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बंदरगाह रहा है। इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और उनका आदान-प्रदान किया जाएगा।
यह यात्रा बहुत अहम
इससे पहले हाल ही में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम की इस यात्रा की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत और सऊदी अरब के संबंधों के लिए बहुत अहम है। मिस्री ने कहा, सऊदी अरब इस्लामी दुनिया में एक प्रमुख आवाज है और वह अब क्षेत्रीय मामलों में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। इनकी आपसी समझ और उच्च स्तर की रणनीतिक सोच से दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं।