देश के 60 रेलवे स्टेशनों पर बनाया जाएगा स्थाई होल्डिंग क्षेत्र, यूपी के सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी

By :  Neeraj Jha
Update: 2025-02-17 09:27 GMT

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात को मची भारी भगदड़ के बाद रेलवे सतर्क हो गया है। अब रेलवे भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए कई तरह की योजना पर मंथन कर रहा है। इसी कड़ी में तत्काल यह तय किया गया है कि देश के साठ स्टेशनों पर स्थाई होल्डिंग एरिया क्षेत्र बनाया जाएगा इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि होल्डिंग एरिया क्षेत्र बनाने से स्टेशन पर जुटने वाली भारी भीड़ को रोका जा सकता है। इसे इस तरह समझिए कि अगर स्टेशन पर क्षमता से अधिक यात्री जुटने लगेंगे तो उन्हें पहले ही होल्डिंग एरिया क्षेत्र में रोक लिया जाएगा। इससे भीड़ से होने वाली किसी घटना से बचा जा सकता है। इस मामले में एआई की भी मदद लेने पर विचार किया जा रहा है।

इस बीच रेलवे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित उत्तर प्रदेश के सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया है। इसके तहत आरपीएफ और जीआरपी को विशेष ड्यूटी दी गई है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए तात्कालिक व्यवस्थाएं की गई हैं। अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि अगर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटेगी तो वह इसके लिए जिम्मेदार होंगे। हालांकि इस आदेश का असर देखने को मिल रहा है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए रेलवे कर्मी और पुलिसकर्मी दोनों एक्शन में दिख रहे हैं।

वहीं रेलवे ने शनिवार का आंकड़ा जारी किया है जिसमें बताया गया है कि 380 ट्रेन से 12 लाख यात्रियों को सफर पर भेजा गया। उधर महाकुंभ क्षेत्र में अधिकारियों की ड्यूटी 27 फरवरी तक कर दी गई है।

Tags:    

Similar News