डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में कई विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे
नई दिल्ली। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में कई विकास कार्यों के शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम चलने के बाद में वह यमुनानगर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने को लेकर पुलिस प्रशासन में सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम सुबह 10 बजे हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। करीब 10.15 बजे वे यहां से अयोध्या के लिए हरियाणा की पहली वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन करेंगे। इस दाैरान पीएम मोदी बच्चों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट पर 410 करोड़ की लागत वाले नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 45 मिनट की जनसभा के बाद करीब 12 बजे रवाना होंगे।
यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री यहां भी जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। इन बड़े प्रोजेक्टों के अलावा, पीएम रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्धाटन करेंगे। इस बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी और दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय भी करीब एक घंटे कम हो जाएगा। पीएम मुकरबपुर में 90 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।