हजारीबाग में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी डीजीए की गोली मारकर हत्या

Update: 2025-03-08 06:58 GMT

हजारीबाग, झारखंड। झारखंड हजारीबाग से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। यहां एनटीपीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी कुमार गौरव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह इलाके की बताई जा रही है, जहां हमलावरों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। हत्या की वारदात के बाद इलाके दहशत का माहौल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। वही इस घटना के बारे में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News