हिंडन एयरपोर्ट से अब 5 नए शहरों के लिए विमान सेवा, मार्च के पहले सप्ताह से बेंगलुरु,कोलकाता व गोवा के लिए भरें उड़ान

Update: 2025-02-28 15:00 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद और आसपास के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जहां इस क्षेत्र के लोगों को अब तक दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें मार्च के पहले सप्ताह से हिंडन एयरपोर्ट पर तीन उड़ानों की सुविधाएं मिलेंगी। हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही है। यह घोषणा एयरलाइन प्रशासन के ओर की गई है। जबकि 22 मार्च से चेन्नई और जम्मू के लिए भी उड़ान शुरू की जा रही है।

यात्री अब हिंडन एयरपोर्ट से इन प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें ले सकते हैं। जिससे यात्रा का समय घटेगा। इसके साथ ही इन उड़ानों के संचालन से हिंडन एयरपोर्ट को एक महत्वपूर्ण हवाई अड्डे के रूप में पहचान मिलेगी, खासकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए ये बड़ी बात है। यहीं नहीं 5 शहरों के लिए एयर इंडिया टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पहले ही शुरू कर चुका है।

जानें समय-सारिणी

बता दें रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पंजाब के बठिंडा, लुधियाना, किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर की उड़ान चल रही है। वहीं 5 नए शहरों के लिए हिंडन से विमान सेवा की शुरुआत हो रही है। हिंडन एयरपोर्ट से 22 मार्च को चेन्नई और जम्मू की उड़ान शुरू होगी। इसी दिन बेंगलुरु के लिए दिन में दूसरी उड़ान को भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय में अयोध्या,लखनऊ, प्रयागराज, बनारस, मुंबई और पुणे के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है।

एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिंडन की सुरक्षा पहले से ही मजबूत है। गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से विमान 10:30 बजे उड़ान भरेगा। जो दोपहर 1:15 पर गोवा एयरपोर्ट पर उतरेगा। वापसी के लिए गोवा एयरपोर्ट से दोपहर 2:00 बजे विमान उड़ान भरेगा और 4:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड होगा।

इस फ्लाइट का उड़ान समय 2 घंटे 40 मिनट होगा। यहां 40 मिनट रुकने के बाद कोलकाता के लिए 5:20 पर उड़ान भरेगी और रात 7:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। बेंगलुरु से 12:40 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 03:15 बजे हिंडन पहुंचेगी। 

Tags:    

Similar News