दिल्ली में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की जेपी नड्डा से मुलाकात, शीघ्र सरकार गठन के संकेत

Update: 2025-02-11 12:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के कई नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। यह बैठक अभी भी जारी है।

मुलाकात करने वाले विधायकों में अनिल शर्मा, शिखा रॉय, सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, रेखा गुप्ता, कपिल मिश्रा, कुलवंत राणा और डॉ. अनिल गोयल सहित कई प्रमुख नेता शामिल हैं। इन सभी विधायकों ने संसद भवन में भाजपा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट की।

बता दें, कि दिल्ली की इस चुनावी जंग में भाजपा को 27 सालों बाद जबरदस्त बहुमत मिला, जिससे दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब पार्टी के 48 नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक को मुख्यमंत्री चुने जाने के संकेत मिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News