Kolkata Rape-Murder Case: आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के माता पिता को दी ये राहत

Update: 2025-03-17 06:45 GMT

नई दिल्ली। आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नया मोड़ दिया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले में नए सिरे से सीबीआई जांच की मांग करने वाली पीड़िता के माता-पिता की याचिका का निपटारा कर दिया।

बता दें कि सीजेआई संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने इसको लेकर कहा कि आवेदक कलकत्ता उच्च न्यायालय के सामने याचिका दायर कर सकते हैं। वहीं पीड़िता के माता-पिता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता करुणा नंदी पेश हुईं थी। भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई का प्रतिनिधित्व किया।

Tags:    

Similar News