बिहार में खाकी नहीं है सुरक्षित, एएसआई के हत्यारों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, जानें मामला
मुंगेर। बिहार में ऐसा लगता है कानून व्यवस्था खत्म हो गया है। वहीं अब बिहार में खाकी भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार के हत्यारों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। इस हमले में थाने के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
फरार अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मुंगेर पुलिस की विशेष टीम एएसआई के हत्यारों को पकड़ने के लिए निकली थी। इसी दौरान,अपराधियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मिला जानकारी के अनुसार,हमले के दौरान एक आरोपी गुड्डू यादव ने एक सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश की और उसके सहयोगी गोलीबारी करने लगे। वहीं बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गुड्डू यादव को पैर में गोली लगी। घायल गुड्डू यादव को पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि इस घटना के बाद मौके से अपराधी फरार हो गए हैं, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है।