‘Jaat’: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को सेंसर बोर्ड ने दिया झटका, लगा दिए इतने कट्स
फिल्म ‘जाट’ के लगभग 22 सीन में सेंसर बोर्ड ने करवाए बदलाव;
मुंबई। सनी देओल की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘जाट’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। यह फिल्म गुरुवार, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही इस एक्शन फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करवा दिए हैं।
‘जाट’ को मिला यू/ए सर्टिफिकेट
फिल्म ‘जाट’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। इस सर्टिफिकेट का मतलब है कि फिल्म को सभी लोग देख सकते हैं, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को ये फिल्म माता-पिता या अभिभावक के साथ देखनी चाहिए। साथ ही इस फिल्म के करीब 22 सीन में बदलाव किए गए हैं। सेंसर बोर्ड ने गाली, अपशब्दों और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। इसके चलते बोर्ड ने मेकर्स को इन शब्दों को बदलने के आदेश दिए हैं।
इन बदलावों के भी मिले आदेश
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में ‘भारत’ की जगह ‘हमारा’ और ‘सेंट्रल’ की जगह ‘लोकल’ शब्द का इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं। वहीं फिल्म में छेड़छाड़ वाले सीन को भी कम करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बोर्ड ने फिल्म में कुछ ग्राफिक सीन्स में भी बदलाव करने को कहा है। इन्में बच्चों को गुमराह करने, गला काटने और भारतीय मुद्रा को पैर के नीचे दिखाने जैसे सीन्स शामिल थे। सेंसर बोर्ड ने इन सभी सीन्स पर आपत्ति जताई है। इन सभी कट्स के चलते अब फिल्म ‘जाट’ 2 घंटे 33 मिनट की रह गई है।