IPL 2025: एमएस धोनी ने एक बार फिर रचा इतिहास, आईपीएल में बना दिया ये नया रिकॉर्ड
धोनी ने विकेटकीपिंग में बनाया नया रिकॉर्ड, आईपीएल के 18 साल में पहली बार हुआ ऐसा;
IPL 2025: एमएस धोनी को क्रिकेट के इतिहास में सबसे दिग्गज विकेटकीपरों में गिना जाता है। धोनी विकेट के पीछे से अपनी फुर्ती और तेज दिमाग से टीम के लिए बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए धोनी ने विकेटकीपिंग में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया है। धोनी आईपीएल में विकेटकीपिंग करते हुए 150 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले विकेटकीपर
धोनी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में बतौर विकेटकीपर आईपीएल में अपने 150 कैच पूरे किए। इसके लिए धोनी ने नेहाल वढेरा का कैच पकड़ा और ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। धोनी ने इस मामले में दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था। सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर की रेस में दिनेश कार्तिक 137 कैच के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं ऋद्धिमान साहा 87 कैच, ऋषभ पंत 76 कैच और क्विंटन डिकॉक 66 कैच के साथ तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर हैं।
बल्ले से भी किया था कमाल
इसी मैच में एमएस धोनी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 12 गेंद में 27 रन बनाए। धोनी पंजाब किंग्स के खिलाफ 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेले। हालांकि, बावजूद इसके सीएसके मैच जीतने में नाकाम रही। पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से हराया था।