भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त

Update: 2025-03-07 12:09 GMT

पंचकूला। भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान आज हरियाणा के पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। मिली जानकारी के अनुसार पायलट विमान से बाहर निकल गया। भारतीय वायुसेना के अधिकारी को दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

हालांकि इंडियन एयरफोर्स ने एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सिस्टम में गड़बडी की वजह से फाइटर जेट क्रैश हो गया। इंडियन एयरफोर्स ने एक बयान में कहा कि सिस्टम में गड़बडी की वजह से फाइटर जेट क्रैश हो गया। पायलट ने एयरक्राफ्ट से सुरक्षित बाहर निकलने से पहले उसे जमीन पर किसी भी आवास से दूर ले गया।

Tags:    

Similar News