मध्य प्रदेश : गैस टैंकर और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत, चार घायल

By :  Aryan
Update: 2025-03-13 04:02 GMT

धार। गैस टैंकर और कर की टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन के पास हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चपटी हो गई और लोग फंस गए। क्रेन से शव निकाले गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


 पुलिस ने बताया कि बुधवार रात धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे तो कुछ लोग कार में बुरी तरह फंस गए। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस मरने वालों के परिजनों से संपर्क करने जानकारी दे रही है। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News