रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंज बेंगलुरु(आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला होने जा रहा है। दोनों ही टाइम इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेल रही है। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी ने अभ्यास सत्र चलाया है। दोनों टीमों के कोच ने अपने खिलाड़ियों पर नजर रखी हुई है। आरसीबी को घर में खेलने का फायदा मिलेगा।
आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी ने छह मैच अब तक खेले हैं। चार मैचों में उन्हें जीत और दो में हार मिली है। आरसीबी के आठ अंक है। वहीं पंजाब किंग अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। वह अब तक छह मैच आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में खेल चुकी है। चार मैचों में उन्हें जीत और दो में हार मिली है। पंजाब किंग्स के भी आठ अंक है। नेटरन रेट के अनुसार आरसीबी पंजाब किंग से ऊपर है।
खिलाड़ियों की बात करें तो आरसीबी की टीम में साल्ट, विराट कोहली, पार्टिकल, कप्तान रजत पाटीदार, लिविंगस्टन, टीम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड जैसे स्टार खिलाड़ी है। वही पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी टीम में प्रियांशु आर्य, प्रभास सिमरन, अय्यर, जॉर्ज इंग्लिश, मैक्सवेल, मेक जॉनसन जैसे बड़े खिलाड़ी हैं।