Bumber Thakur: बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग, पीएसओ के साथ हुए घायल
बिलासपुर। बिलासपुर के पूर्व विधायक और कांग्रस नेता बंबर ठाकुर पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दीं। गोली लगने से बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के दौरान पूर्व विधायक अपने बिलासपुर आवास पर मौजूद थे। तभी कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए।
हमले के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के लिए बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है, वहीं उनके पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमले का सीसीटीवी फुटेज
बंबर ठाकुर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में हमलावरों का चेहरा भी देखा जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पुलिस की टीम हमलावरों को ढूंढ रही है। एसपी संदीप धवल ने मामला संभाला है।
ड्राइवर हिरासत में
पुलिस ने उस ड्राइवर और गाड़ी को हिरासत में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने के लिए किया था।