भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले को लेकर बढ़ा उत्साह, कुछ ही मिनट में बिके टिकट

Update: 2025-02-04 08:29 GMT

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आने वाले दिन बेहद रोमांचक होने वाले हैं। क्रिकेट का क्रेज भारत में हमेशा ऊंचा रहता है, लेकिन जब मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो, तो उत्साह और जुनून अलग स्तर पर पहुंच जाता है। जो लोग आमतौर पर क्रिकेट नहीं देखते, वे भी इस हाई-वोल्टेज मैच का लुत्फ उठाते हैं।

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले महामुकाबले पर टिकी हैं। भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों के दौरान देशभक्ति की भावना चरम पर होती है और स्टेडियम से लेकर घरों तक लोग अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए प्लान बना रहे प्रशंसकों को निराशा हाथ लगेगी क्योंकि इस मैच के टिकट बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनट में बिक गए। दोनों टीमों के बीच ग्रुप चरण का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने है जिससे प्रशंसकों में टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। अधिकतर वर्ग के टिकट बिक चुके हैं। भारत के मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे यानी भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हुई थी। जो कि सारी बिक चुकी है। दुबई क्रिकेट स्टेडियम के जनरल स्टैंड टिकट 125 दिरहम (करीब 3000 हजार रुपये) से शुरू था।

Tags:    

Similar News