बीजापुर में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

Update: 2025-02-01 12:35 GMT

नई दिल्ली। बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि मुठभेड़ अब भी जारी है। ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए।

इस अभियान में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए नक्सलियों के पास से कई स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं।

वहीं, इससे पहले गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सिलयों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस मठभेड़ में कोबरा यूनिट का एक जवान घायल हो गया था।


Tags:    

Similar News