सीएम योगी ने बरसाना में की रंगोत्सव की शुरुआत, कहा हमारा सौभाग्य है मथुरा, वृंदावन और बरसाना यूपी में है
By : Varta24 Desk
Update: 2025-03-07 08:03 GMT
मथुरा। मथुरा के बरसाना में होली के एक हफ्ते पहले ही रंगोत्सव की शुरुआत हो गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बरसाना में श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में पूजा की, जहां रंगोत्सव 2025 की शुरुआत हुई।
बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं।