HOLI: योगी सरकार का होली तोहफा! निशुल्क गैस सिलेंडर देने का किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा लाभ?
By : Varta24 Desk
Update: 2025-03-12 06:56 GMT
लखनऊ। होली से पहले योगी सरकार ने प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1.86 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की है।
हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में न कनेक्शन मिलते थे और न सिलेंडर। नेतागिरी करने पर डंडे खाने पड़ते थे। आज हम 1.86 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं।