Pollution : दुनिया के प्रदूषित 20 शहरों में 13 भारत के, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में 13 भारत के हैं। इसके अलावा दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है। यह आंकड़े स्विट्जरलैंड की वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी आईक्यूएयर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक है। शहर प्रदूषित होने के कारण यहां लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।
दिल्ली की हवा में अभी भी जहर घुला हुआ है। इसी हवा में लोग सांस लेने को मजबूर हैं। यही स्थिति राजधानी में साल भर देखने को मिलती है। अलग-अलग अध्ययन बताते हैं कि राजधानी की आबोहवा को प्रदूषित करने के लिए सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन मुख्य कारक हैं। इनसे कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं जो हवा को प्रदूषित करती हैं। दिल्ली में प्रदूषण फैलाने में सबसे बड़ा योगदान हवा का भी है।
प्रदूषण के चलते पीएम में भी बढ़ोतरी हो रही है। पीएम 2.5 के अत्यधिक स्तर से सांस संबंधी बीमारियां, हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। जबकि, वायु प्रदूषण के कारण भारत में औसत जीवन प्रत्याशा 5.2 साल घट रही है। वहीं डब्ल्यूएचओ की पूर्व वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाहकार सौम्या स्वामीनाथन के अनुसार, भारत ने वायु गुणवत्ता डेटा जुटाने में प्रगति की है, लेकिन ठोस कार्रवाई की जरूरत है।