ICC RANKING : हिटमैन को हुआ फायदा, टॉप 5 में 3 भारतीय को मिली जगह, जानें किसे हुआ नुकसान

Update: 2025-03-12 11:05 GMT

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था उन्हें इस प्रदर्शन का आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। आज जारी की गई रैंकिंग में रोहित छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल 784 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं उनकी बादशाहत में कोई कमी नहीं आई है। लेकिन विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं।

जडेजा टॉप 10 में शामिल  

दुबई में हिटमैन की शानदार पारी के दौरान उन्होंने कुल सात चौके और तीन छक्के जड़े। उनकी इसी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता। इस मैच में विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं इस रैंकिंग पांच में तीन भारतीय हैं। जो भारत के लिए काफी गर्व की बात है।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा चमके। दोनों ने तीन-तीन स्थानों की छलांग लगाई। कुलदीप तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि जडेजा टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। हालांकि श्रीलंका के महीश तीक्षणा पहले स्थान पर बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News