चुनाव प्रचार के आखिरी दिन घमासान: केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा वोट के लिए गुंडों का करेगी इस्तेमाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आप ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है, जबकि भाजपा अपनी सबसे बुरी हार की तरफ। इसी वजह से उन्होंने दावा किया कि भाजपा दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग कर सकती है और चुनाव को प्रभावित करने के लिए कानून व संविधान की अनदेखी कर सकती है।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अपने गुंडों का इस्तेमाल कर लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास करेगी। इसके अलावा, उन्होंने एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा गरीब तबके के लोगों को पैसे देकर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर सकती है।
फर्जी वोटिंग को लेकर चेतावनी
अरविंद केजरीवाल ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि अगर कोई आपके घर आए और कहे कि चुनाव आयोग से है और आपसे तुरंत वोट डलवाने की बात करे, तो यह सरासर झूठ है। चुनाव आयोग घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता है। उन्होंने कहा कि अगर को ई आपकी उंगली पर निशान लगाने की कोशिश करे, तो सर्तक रहें और ऐसा बिल्कुल न करें। केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि आप ने इस कथित गंडागर्दी को रोकने के लिए उचित इंतजाम कर लिए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी अनैतिक दबाव में न आएं।