BUDGET: एक हजार करोड़ से करेंगे दिल्लीवासियों का हेल्थ फिट, हटाएंगे पहाड़! जानें एक लाख करोड़ के बजट में मिलेंगी क्या- क्या सुविधाएं

2023-24 का बजट सबसे अधिक था जो 77800 करोड़ का था जबकि 2024- 25 का जो बजट आया तो वह 2800 करोड़ घटकर 76000 करोड़ का रह गया था;

Update: 2025-03-25 07:20 GMT

नई दिल्ली। सीएम रेखा गुप्ता ने एक लाख करोड़ का बजट पेश किया है। बजट पेश के दौरान सीएम रेखा ने आप सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं पिछली सरकार में 2023-24 का बजट सबसे अधिक था जो 77800 करोड़ का था जबकि 2024- 25 का जो बजट आया तो वह 2800 करोड़ घटकर 76000 करोड़ का रह गया था। दिल्ली का विकास और दिल्ली में नागरिक सुविधा पूरी तरह ध्वस्त हो गई थीं, पिछली सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया।

जानें बजट में क्या-क्या

210 करोड़ रुपये गर्भवती महिलाएं के लिए

महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह मिलेंगे

जन आरोग्य बीमा में पांच लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा

महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये

जनता को अब 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा

50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे

कनेक्टिविटी सुधार के लिए एक हजार करोड़

झुग्गियों के लिए 696 करोड़ रुपये

गरीबों के लिए अटल कैंटीन खोली जाएगी, 100 करोड़ आवंटित

व्यापारियों के लिए फेडरल वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 20 करोड़ रुपये

पानी के टैंकरों में जीपीएस के लिए 150 करोड़ रुपये

दिल्ली में यमुना सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये

स्वच्छ जल के लिए 9 हजार करोड़ रुपये आवंटित

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लिए 500 करोड़ रुपये

स्वास्थ्य सेवा के लिए एक हजार करोड़ रुपये

Tags:    

Similar News