बीजेपी विधायक ने मनीष सिसोदिया पर लगाया गंभीर आरोप - बोले एसी, टीवी, टेबल और कुर्सी चोरी करके ले गए

Update: 2025-02-18 12:06 GMT

नई दल्ली। पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी (रवि नेगी) ने आम आदमी पार्टी के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है। मौजूदा विधायक ने एमएलए दफ्तर का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल और कुर्सी चोरी करके ले गए हैं। हालांकि विधायक ने आगे लिखा कि इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं।  अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे। उनका कहना है कि हम इस मामले में मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजने वाले हैं। वहीं ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद भी बीजेपी और आप एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।

Tags:    

Similar News