भाजपा ने मिल्कीपुर में जीत दर्ज कर अयोध्या लोकसभा सीट का लिया बदला, जानें कितने मत से जीता?
नई दिल्ली। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने मिल्कीपुर में जीत का परचम लहराया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61 हजार वोटों से हराया है। मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज अयोध्या लोकसभा सीट का बदला ले लिया है।
बता दें कि अवधेश प्रसाद के त्याग पद के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हुई थी। सपा ने अवधेश के बेटे अजीत को प्रत्याशी बनाया था। वहीं, भाजपा से चंद्रभानु पासवान को टिकट मिला था।
2024 जनवरी में राम मंदिर का निर्माण होने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि बीजेपी अयोध्या सीट हार जाएगी, लेकिन जब नतीजे सामने आए तो हर कोई हैरान रह गया। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी ने खुद मोर्चा संभाला।
नवंबर 2024 में प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसकी जिम्मेदारी सीएम ने खुद ली और जोरों-शोरों के साथ मजबूत प्लान तैयार किया। इसी का नतीजा था कि उपचुनाव की 8 सीटों पर बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी।