ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने लिया नाम वापस
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों के चलते इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, इससे पहले पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे।
अब ऑस्ट्रेलिया को बिना अपने तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के इस बड़े टूर्नामेंट में उतरना होगा। स्टार्क के हटने से टीम की गेंदबाजी कमजोर हो सकती है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की चुनौती और कठिन हो जाएगी। टीम प्रबंधन को अब उनकी जगह नए गेंदबाजों को शामिल करने पर विचार करना होगा।
इससे पहले भारत को भी बड़ा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। जिसकी सूचना मंगलवार को बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई है। उसमे बताया गया है कि बुमराह की जगह पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है।