BCCI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद BCCI का बड़ा फैसला, गौतम गंभीर के खास अभिषेक नायर सहित 4 बर्खास्त, जानें क्यों
यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की शर्मनाक हार के बाद लिया है।;
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से एक चौंका देने वाला फैसला सामना आया है। दरअसल, BCCI ने सहायक कोच अभिषेक नायर को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से हटा दिया है।।
साथ ही फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं एक मसाजर (फिजियो सपोर्ट स्टाफ) को भी हटाया गया है,लेकिन इस मसाजर का नाम क्या है, यह बात जाहिर नहीं हो पाई है।
BCCI ने क्यों लिया फैसला
बता दें कि BCCI ने यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की शर्मनाक हार के बाद लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग स्टाफ और भी कई सदस्यों को हटाकर बीसीसीआई ने सख्त चेतावनी दी है कि टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
आठ महीने पहले सहायक कोच बने थे अभिषेक नायर
अभिषेक को आठ महीने पहले ही असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया था, जब गौतम गंभीर ने मुख्य कोच का पद संभाला था। हालांकि, अब उन्हें सहायक कोच की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। उनके साथ फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा टीम में खिलाड़ियों का मसाज करने वाले एक स्टाफ को भी बर्खास्त किया गया है।
सपोर्ट स्टाफ में अब कौन?
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT)में भारतीय टीम संघर्ष करती दिखी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में एनसीए और इंडिया ए कोच सितांशु कोटक को व्हाइट बॉल के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया था।
कोटक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोटक टीम इंडिया के साथ जुड़े थे। शुरुआत में कुछ असफलताओं के सामने के बावजूद, गंभीर और उनकी कोचिंग टीम ने जोरदार वापसी की और भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया। नायर, टेन डोशेट, मोर्केल, दिलीप और कोटक सभी विजयी अभियान के दौरान सहयोगी स्टाफ के प्रमुख सदस्य थे। नायर का भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से हटा दिया है, लेकिन बाकी खिलाड़ी अभी टीम में बने रहेंगे और अपने पूर्व साथियों की जगह लेंगे।
टेस्ट में लगातार खराब प्रदर्शन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में झटके के बाद बीसीसीआई पर टेस्ट में टीम के प्रदर्शन को सुधारने पर काफी दबाव था। टेस्ट सीरीज में लगातार भारतीय टीम के प्रदर्शन खराब चल रहा था। बीजीटी में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
सिर्फ ऑस्ट्रेलिया नहीं, भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इन दोनों सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन की भी खूब आलोचना हुई थी।
जल्द ही होगा टीम इंडिया के नए स्टाफ का ऐलान
भारतीय टीम को नए सहयोगी स्टाफ इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले मिल सकते हैं। भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में होगी, जहां यह देखना होगा BCCI अभिषेक नायर और टी दिलीप की जगह किसको रखेंगे।