नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में झाड़ू के सफाया के बीच कालकाजी सीट से आतिशी जीत गई हैं। उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराया। मतगणना शुरू होने के बाद 5-6 राउंड की गिनती तक आतिशी पीछे चल रही थीं। करीब 1 बजे आतिशी की जीत की खबर आई।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती जैसे दिग्गज नेता हार चुके हैं। सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी पीछे चल रहे हैं। ऐसे बुरे समय में आतिशी की जीत आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर है।