गर्मी शुरू होते ही डायबिटीज के मरीजों को होने लगी परेशानी, बरतें सावधानी

By :  Aryan
Update: 2025-04-15 04:09 GMT

नई दिल्ली। डायबिटीज और शुगर के मरीजों को गर्मी शुरू होते ही परेशानी होने लगी है। डॉक्टरों के अनुसार जैसे-जैसे गर्मी और पड़ेगी लोगों को समस्या और होने लगेगी। डॉक्टर ने मरीजों को सावधानी बरतने और डॉक्टर की सलाह लेने की बात कही है। 

इस गर्मी के मौसम में लोगों को बार-बार हाई शुगर की समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही पूर्वी भारत के अधिकतर राज्यों में पारा 40 के पार होने लगा है। जिस तरह से गर्मी बढ़ती जा रही है उसे ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को अभी से अलर्ट हो जाने की जरूरत है।

 बढ़ती गर्मी के साथ शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) और इसके कारण होने वाली समस्याएं तो बढ़ ही जाती है, साथ ही इस तरह का मौसम पहले से ही ब्लड प्रेशर-शुगर के मरीजों के लिए और भी दिक्कतें बढ़ाने वाला हो सकता है। बढ़ता तापमान इंसुलिन के अवशोषण और इसकी क्रियाशीलता को भी प्रभावित कर देती है।

Tags:    

Similar News