रेखा गुप्ता के शपथ लेते ही पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने याद दिलाया वादा, जानें क्या बोलीं

Update: 2025-02-20 13:44 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पहले बधाई दी और फिर बीजेपी के घोषणा पत्र के मुताबिक दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता अपने पहले कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाएं। एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते रेखा गुप्ता जी से उम्मीद है कि वह दिल्ली की महिलाओं से किया गया वादा जरूर पूरा करेंगी। आतिशी ने आगे कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के सभी नेताओं और खुद रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि वे दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 जमा करेंगी। भाजपा ने वादा किया था कि पहली किस्त 8 मार्च (2025) तक जारी की जाएगी। आज शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है,नई सरकार बन गई है और आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मैं भाजपा सरकार से मांग करती हूं कि वह दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए पैसे जारी करने की योजना पारित करे जिसका उन्होंने वादा किया था।

शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे आप नेता

बता दें आम आदमी पार्टी ने उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी। रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी नहीं पहुंचे। हालांकि आप की नाराज राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के अलावा उसका कोई भी नेता इस आयोजन में नहीं पहुंचा, जबकि शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव मौजूद थे और उन्होंने अतिथि मंच पर स्वाति मालीवाल के साथ कुर्सी साझा किया था।जबकि भाजपा ने दावा किया कि आप नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था।

Tags:    

Similar News