राज्यसभा में बोले अमित शाह- हमने आतंकवाद के खिलाफ अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति, विपक्ष को घेरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा का जवाब दिया। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का भी किया जिक्र।;

Update: 2025-03-21 11:20 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में विपक्ष को आड़े हाथों लिया। शाह ने गृह मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा का जवाब दिया। साथ ही उन्होंने सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का जिक्र करते हुए आतंकवाद पर भी करार हमला बोला।

राज्यसभा में भड़के अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि चार दशक से देश में तीन नासूर थे, पहला- आतंकवाद, दूसरा- नक्सलवाद और तीसरा- पूर्व उग्रवाद। हमने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई।

गृह मंत्रालय के कामकाज को लेकर दिया जवाब

राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हुई, जिसमें कई सदस्यों ने अपने विचार रखे। उनका जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय बहुत कठिन परिस्थितियों में काम करता है। संविधान ने कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों को दी है। वहीं सीमा सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय के अंतर्गत है। यह सही निर्णय है, इसमें कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जब कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों की है तो 76 साल बाद अब ऐसी स्थिति है कि कई तरह के अपराध राज्य की सीमा तक सीमित नहीं हैं, वे अंतरराज्यीय भी हैं और बहुराज्यीय भी हैं, जैसे नारकोटिक्स, साइबर अपराध, संगठित अपराध गिरोह, हवाला। ये सभी अपराध सिर्फ एक राज्य के भीतर नहीं होते हैं। साथ ही अमित शाह ने ये भी कहा कि कुछ अपराध देश के बाहर से भी होते हैं, ऐसे में गृह मंत्रालय में बदलाव करना जरूरी हो जाता है।

Tags:    

Similar News