विजेंद्र को बधाई के बीच आतिशी का विरोध, सीएम कार्यालय से अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर बवाल!
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के रूप में भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने शपथ ली। उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई। इसके बाद लवली विधानसभा पहुंचे, जहां स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
आतिशी ने उठाया सीएम कार्यालय से तस्वीर हटाने का मुद्दा
विधानसभा में विपक्ष की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर है। आज उसकी दलित विरोधी मानसिकता का सबूत पेश हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो लगाई थी। जब से भाजपा सत्ता में आई है, उसने मुख्यमंत्री कार्यालय से ये दोनों फोटो हटा दिए हैं। इससे साफ है कि भाजपा दलित विरोधी और सिख विरोधी पार्टी है।
सदन में जोरदार हंगामा
आतिशी के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा विधायकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। वहीं, आप विधायक भी विरोध में नारेबाजी करने लगे। हंगामे के कारण विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित करनी पड़ी।
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष के व्यवहार को बताया ‘निंदनीय’
नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सदन शिष्टाचार का पालन करने के लिए है। मुद्दा उठाने के लिए पूरा समय मिलेगा लेकिन इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।