शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया ने टूटी सीट की आवंटित! जानें नाराज होकर मंत्री ने क्या कहा?
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI436 में अपनी सीट की खराब स्थिति पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट किया।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें सीट नंबर 8C आवंटित हुई थी लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो सीट टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी, जिससे बैठना बेहद तकलीफदेह हो गया। उन्होंने एयर इंडिया को टैग करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की।
चौहान ने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए यात्रा करनी थी लेकिन इस अनुभव ने उन्हें असुविधा में डाल दिया। हालांकि, एयर इंडिया ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।